फर्रुखाबादी होली में नाचेगी हरियाणवी बोतल

Uncategorized

holi with wineफर्रुखाबादी रंगों के त्यौहार होली के नजदीक आते ही नशे का जुगाड़ शुरू हो गया। होली पर अमूमन शराब की खपत दो गुना बढ़ जाती है। ऐसे में मयखानों में अवैध शराब पहुंचने का सिलसिला तेजी शुरू हो चुका है। इस बार फर्रुखाबाद ही नहीं, बल्कि आस पास के जिलों में भी देशी और अंग्रेजी शराब की मांग काफी है। यहाँ हरियाणा और मध्य प्रदेश की मदिरा पंसदीदा बन रही है। दुकानदारों का मानना है कि इस बार हरियाणवी बोतल ही सबसे ज्यादा नाचेगी और नचाएगी।
नशे का जुगाड़ :
– मयखानों में शुरू हुआ अवैध शराब का भंडारण
– मप्र, हरियाणा, दिल्ली से हो रही मदिरा की तस्करी

जिले में शराब की तस्करी बढ़ने के बावजूद आबकारी विभाग का दस्ता सुस्त है। मदिरा के अलावा भांग और गांजे का भी स्टाक किया जा रहा है। दरअसल होली के दौरान शराब, भांग और गांजा की मांग में दो सौ फीसदी की बढ़ोतरी होती है।

सस्ती शराब से बड़ा मुनाफा

उत्तर प्रदेश की तुलना में मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली की शराब लगभग 35 से 40 फीसदी सस्ती होती है। ऐसे में दुकानदारों को काफी फायदा होता है। पूर्वांचल में अवैध देशी शराब की मांग है तो मध्य यू पी के जिलों में अंग्रेजी की खपत ज्यादा होती है।

ट्रेन और वाहनों से सप्लाई

विभागीय सूत्रों के मुताबिक दिल्ली व हरियाणा से आने वाली अवैध शराब ट्रेन के माध्यम से मध्य यूपी तक पहुंच रही है, तो मध्य प्रदेश की शराब के लिए चार पहिया वाहन बेहतर माना जा रहा है। लग्जरी कारों के जरिए न केवल मदिरा बल्कि अन्य मादक पदार्थों की खेप पहुंचाई जा रही है।

नीलामी का दौर, अभियान कैसे चलाएं

होली के मद्देनजर पूरे प्रदेश में अवैध शराब की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाता है। इस बार भी 18 से 31 मार्च तक यह अभियान चलेगा। ज्वाइंट कमिश्नर एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुताबिक विशेष अभियान के लिए सभी जिलों को आदेश भेज दिया गया है। मगर दुकानों की नीलामी के चलते कोई अभियान चला पाना संभव नहीं हो पाएगा।