ग्राम सभा की दुकानों पर अवैध कब्जे की जांच में धांधली की शिकायत

Uncategorized

durganarayan mishra kisan unionFARRUKHABAD : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम श्रंगीरामपुर में ग्राम समाज की जमीन पर बनी दुकानों पर अवैध रूप से दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने की घटना की जांच कर रहे दरोगा पर किसान यूनियन ने जांच में धांधली का आरोप लगाया है।

[bannergarden id=”8″]

किसान यूनियन ने दरोगा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम सभा श्रंगीरामपुर में स्थित दुकानों का बैनामा कुछ दबंगों के द्वारा करा लिया गया। उसमें रखा रामलीला का सामान भी उठा ले गये। जिसकी जांच का आदेश उपजिलाधिकारी सदर ने दिनांक 16 फरवरी को थानाध्यक्ष कमालगंज को दिये थे। दुकानें शिवरात्रि मेले में किराये पर उठती हैं। लेकिन हलका इंचार्ज एस के सिंह चन्देल ने जान बूझकर जांच नहीं की।

कार्यकर्ताओ ने मांग की कि दोषी लोगों के खिलाफ रामलीला का सामान उठा ले जाने का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दरोगा एस के सिंह चंदेल के खिलाफ भी जांच करायी जाये। इस दौरान दुर्गानरायण मिश्रा, राकेश, रामू, रामकुमार, रामबीर राठौर आदि मौजूद रहे।