समाजवादी एम्बुलेंस के ईएमटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Uncategorized

emt traner emtFARRUKHABAD : समाजवादी एम्बुलेंस में चलने वाले जनपद के 20 ईएमटी के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लोहिया अस्पताल के सभागार में प्रारंभ हो गया। हैदराबाद से आये ट्रेनरों ने ईएमटी को मेडिकल सम्बंधी जानकारियां दीं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार की अध्यक्षता में शुरू किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईएमटी को घायल मरीजों को बोतल व विग्गो लगाने सम्बंधी जानकारी दी गयी। जिसमें जनपद के ईएमटी ने कृत्रिम हाथों में विग्गो इत्यादि लगाने का प्रशिक्षण लिया। हैदराबाद, आंध्रप्रदेश से आये ट्रेनर जोतेन्द्र व योगेश ने प्रशिक्षण के दौरान ईएमटी को तत्काल घायल मरीजों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के गुर सिखाये। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा।

[bannergarden id=”8″]
इस दौरान महेन्द्र कुमार, सचिन सोनी, असलम खान, करुणाकांत पाण्डेय, शिवनीत सिंह, अवनीश टन्डन, सत्येन्द्र सिंह, अभिषेक शुक्ला, गौरव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संदीप, दिनेशचन्द्र पाण्डेय आदि ईएमटी मौजूद रहे।