श्रीनगर: सीआरपीएफ कैंप पर फिदायीन हमला, 5 जवान शहीद

Uncategorized

श्रीनगर। श्रीनगर के बेमिना इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि छह जवान जख्मी हो गए। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जिस जगह पर ये कैंप है उसी के पास एक स्कूल भी है जो आज बंद था।

तीन साल में ये पहला फिदायीन हमला है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने पब्लिक स्कूल और सीआरपीएफ बंकर पर हमला किया। बताया जा रहा है कि ये फिदायीन हमलावर सीआरपीएफ कैंप में घुस गए। घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया है।
Jammu terorist attack
उधऱ, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों को बताया कि हमला सुबह 10.45 बजे बेमिना इलाके में हमला किया गया। उन्होंने बताया कि ये फिदायीन हमला था, जिसमें पांच सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और पांच जवान जख्मी हो गए। तीन नागरिक भी जख्मी हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

ये नहीं पता चल पाया है कि ये दोनों फिदायीन किस आतंकी ग्रुप से थे। इलाके में तनाव बरकरार है। कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर हैं। जानकारों का कहना है कि ये वो रोड है जहां पर सेना की ढेरों गाड़िया चलती हैं। नाके लगे रहते हैं और यहां स्कूल भी है।
[bannergarden id=”8″]
बताया जा रहा है कि स्कूल में जाते आतंकियों को सीआरपीएफ के जवानों ने ललकारा। आतंकी पुलिस की सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर आए थे। सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों से पूछताछ करना चाहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सीआरपीएफ के अधिकारियों को शक है कि आतंकी दो से ज्यादा थे। उनका कहना है कि तीन आतंकी हो सकते हैं और उनको सपोर्ट करने के लिए और भी आतंकी हो सकते हैं।