एसडीएम ने छापामारकर पकड़ा एक नकलची, सचल दल टापते रहे

Uncategorized

फर्रुखाबाद/ कमालगंज : उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षा के आज पहले ही दिन एक परीक्षार्थी को नकल करते धर दबोचा। वहीं जनपद में नकल रोकने के लिए लगाये गये पांच सचल दलों ने कोई भी नकलची नहीं पकड़ पाया। पूरे दिन सचल दल टापता ही रह गया।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल के लिए विख्यात क्षेत्र को देखते हुए कई संवेदनशील व अति संवेदनशील स्कूलों को पहले ही विभाग द्वारा चिन्हिंत कर लिया गया था। जिसके बाद विभाग की ओर से पांच सचल दल परीक्षा में नकल रोकने के लिए छापामारी कार्यवाही हेतु बनाये गये। पूरे दिन पांचों सचलदल इधर से उधर टापते नजर आये लेकिन किसी ने भी नकल करते किसी परीक्षार्थी को नहीं पकड़ पाया।
वहीं उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने भी बोर्ड परीक्षा में छापामार कार्यवाही की। छापामार कार्यवाही के दौरान एसडीएम ने द्वितीय पाली में हुई इंटर मीडिएट की विज्ञान की परीक्षा में कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षार्थी नरायन सिंह पुत्र साहब सिंह  को रंगे हाथों नकल करते धर दबोचा।

[bannergarden id=”8″]
वहीं कमालगंज क्षेत्र में एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में कमालगंज गंगादेवी इंटर कालेज, जवाहरलाल इंटर कालेज जरारी, ए वी इंटर कालेज जरारी में सघन छापामार कार्यवाही की। तलाशी के दौरान कोई भी छात्र नकल करते नहीं पाया गया।
इस दौरान एसडीएम ने रिकार्ड भी चेक किया। एसडीएम ने पंजूखिरिया, मूसाखिरिया विद्यालयों में भी छापेमार कार्यवाही की। एसडीएम के छापों के दौरान विद्यालयों में हड़कंप मचा रहा।