डीआईओएस ने पकड़ी ऊगरपुर इंटर कालेज में सामूहिक नकल, शासन को भेजी रिपोर्ट

Uncategorized

studentFARRUKHABAD: नकल के लिए कुख्यात आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज ऊगरपुर में मंगलवार को बोर्ड परीक्षा के पहले दि नही डीआईएस ने सामूहिक नकल होते पकड़ी। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल ने इस सम्बंध में शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल ने मंगलवार को बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन प्रथम पाली में हो रही हिन्दी की परीक्षा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्थित स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज ऊगरपुर में छापा मारा। छापे के दौरान हिन्दी विषय पढ़ाने वाले अध्यापक रामलड़ैते वर्मा, जितेन्द्र कुमार सक्सेना, अजयपाल सिंह, मानसिंह शाक्य, रामरक्ष पाल राजपूत, महेशचन्द्र मौर्या, भगवान सिंह वर्मा आदि तैनात मिले। विद्यालय के अंदर कुल 11 कक्षों में परीक्षा संचालित होनी थी। जबकि कक्ष संख्या एक को छोड़कर किसी भी कक्ष में विद्यालय का कक्ष निरीक्षक तैनात नहीं था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विद्यालय में सभी अध्यापकों को बोर्ड के मानकों के विपरीत तैनात कर सामूहिक नकल कराने की नियत से ही यह व्यवस्था की गयी। तैनात शिक्षकों में से अधिकांश हिन्दी विषय के शिक्षक हैं। निरीक्षण के समय केन्द्र व्यवस्थापक विद्यालय की समय सारिणी भी उपलब्ध नहीं करा सके।

[bannergarden id=”8″]

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किये जाने का भी खुलासा हुआ। कक्ष निरीक्षक ड्यूटी आदेशों के क्रम में जो शिक्षक इस विद्यालय में तैनात किये गये थे उन शिक्षकों के स्थान पर अन्य शिक्षक तैनात किये गये थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने केन्द्र व्यवस्थापक से स्पष्टीकरण मांगा है साथ ही निरीक्षण आख्या की प्रति सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं जिलाधिकारी को भी भेज दी है।

dios latter2