नकल की दृष्टि से होमगार्ड मंत्री के कालेज सहित 19 विद्यालय अति संवेदनशील घोषित

Uncategorized

dm pawan kumar1FARRUKHABAD : नकल के लिए चर्चित रहे जनपद में एक बार फिर बोर्ड परीक्षा की चुनौती जिला प्रशासन के सामने खड़ी है। सोमवार से प्रारंभ होने जा रही बोर्ड परीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने नकल की दृष्टि से 19 विद्यालयों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा है। इनमें होमगार्ड मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव कके भी दो विद्यालय सम्मलित हैं। इसके अतिरिक्त 15 अन्य विद्यालयों को भी संवेदनशील माना गया है। जनपद में स्थित कुल 70 परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए जनपद को पांच जोन और 10 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसके अतिरिक्त चार सचल दल भी गठित किये गये हैं।

[bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी पवन कुमार की ओर से नकल की दृष्टि से कल्याण शिक्षण संस्थान टिकुरियन नगला, डीपीएस इंटर कालेज मूसा खिरिया, आदर्श जनता इंटर कालेज रानूखेड़ा, पंण्डित जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज जरारी, गजराज सिंह इंटर कालेज टिलियां, दीनबंधु इंटर कालेज सिरोली, कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीवकरोरी, भदन्त विजयसोम इंटर कालेज संकिसा, भारतीय इंटर कालेज मोहम्मदाबाद, पुरुषोत्तम सिंह इंटर कालेज राजेन्द्र नगर, आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज ऊगरपुर, आदर्श भारतीय इंटर कालेज नगला घुरुआ, गंगा पार महात्मागांधी इंटर कालेज राजेपुर, इनामुल हकशाह मेमोरियल इंटर कालेज रायपुर, आदर्श जनता इंटर कालेज महलई, राजेन्द्र सिंह इंटर कालेज नबावगंज, राजाराम इंटर कालेज अचरा खलवारा, राष्ट्रीय विद्या मंदिर आर्य नगर खलवारा एवं जसोदादेवी इंटर कालेज हरदुआ के अतिरिक्त फिरोजगांधी इंटर कालेज कमालगंज, मैकूलाल इंटर कालेज सिरौंज, गंगादेवी इंटर कालेज कमालगंज, प्रेम विद्यालय रैसेपुर, स्वामी रामप्रकाश इंटर कालेज तिराहा मुरहास, शक्ति सैनिक इंटर कालेज मौधा, शिवनंदन सिंह इंटर कालेज खिमशेपुर, मेजर शिवदयाल इंटर कालेज मोहम्मदाबाद, शांती निकेतन इंटर कालेज शांतीनगर, छविनाथ सिंह इंटर कालेज मोहम्मदाबाद, नेशनल इंटर कालेज श्योगनपुर, दयानंद इंटर कालेज अमृतपुर, जनता भारतीय हायर सेकेंड्री स्कूल भरखा, शांतीदेवी रघुराज सिंह इंटर कालेज कुबेरपुर व जनसेवक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

नकल के सम्बंध में सूचना देने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोलरूम की स्थापना की गयी है। जिसका नम्बर 05692-234153 है।