FARRUKHABAD : कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में सर्व सम्मति से शादी बीमारी अनुदान, विधवा, विकलांग, निराश्रित, भूमिहीनों के कुल 725 आवेदनों में मात्र 94 के आवेदन स्वीकार कर लिये गये। शेष 635 आवेदकों को अभी बजट आने तक इंतजार करना होगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 94 पात्र लाभार्थियों में 83 विधवा, 6 विकलांग, 2 निराश्रित, 2 भूमिहीन, 2 बीमारी के आवेदकों को लाभ प्राप्त कराया जायेगा। बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुश्री नीता यादव ने बताया कि पूर्व में 659 आवेदकों को लाभ प्रदान किया गया था। इस समय 725 बकाया आवेदकों के प्रार्थनापत्र लम्बित हैं। प्राथमिकता और शासनादेश के अनुसार 94 लाभार्थियों को समिति ने लाभ प्रदान करने हेतु चुना है। शेष 635 आवेदकों के लिए शासन से 70 लाख रुपया की मांग की गई है। धन प्राप्त होना है, तो इन्हें भी लाभान्वित कराया जाएगा।
[bannergarden id=”8″]
वहीं कलेक्ट्रेट सभागार में ही हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने मिड डे मील की बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में गैस कनेक्शन नहीं है, वहां पर गैस कनेक्शन तुरन्त उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। रसोइयों का बकाया मानदेय तुरंत भुगतान कराया जाए। जो भी किचन बनाए जाने हैं उसे तुरंत बनवाया जाये।