शंकर पार्वती की शोभायात्रा में शामिल हुए गणेश व अशोक सुन्दरी

Uncategorized

jhanki1 jhanki2 jhanki3FARRUKHABAD : महाशिवरात्रि का शुरूर पूरे दिन लोगों पर छाया रहा। प्रातः से देर रात तक लोगों ने छक कर ठंडाई का आनंद लिया तो वहीं जय भोलेबाबा कमेटी ने देर शाम एक भव्य शोभायात्रा निकालकर वातावरण को शिवमय कर दिया। शहर के मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा की अलौकिकता देख लोगों ने झांकी पर श्रद्धा से पुष्प वर्षा की।

बढ़पुर देवी मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना का मंत्रोच्चारण के बाद शुरू हुई भगवान शिव शंकर की शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने उनके पूरे परिवार की झांकी जनता के सामने पेश की। शंकर पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय व भगवान शंकर की पुत्री अशोक सुन्दरी को भी इस बार शोभायात्रा में शामिल किया गया। शोभायात्रा को देखने के लिए उमड़ी भीड़ भगवान शिव शंकर के गीतों पर जमकर थिरकी या यूं कहिए कि वातावरण शिवमय होने पर लोग खुद को नहीं रोक पाये और नाचने पर विवश हो गये। शोभायात्रा बढ़पुर मंदिर से प्रारंभ होकर लालगेट, घुमना, चौक, रेलवे रोड होती हुई पन्डाबाग मंदिर पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा की आरती उतारी। मार्ग में शोभायात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा की आरती भी उतारी। इस दौरान भगवान शंकर का रूप शिखा गुप्ता ने पार्वती का रूप अर्चना मिश्रा ने, भगवान गणेश ईशान्तू बाजपेयी, कार्तिकेय का रूप अचला द्विवेदी, शिव पुत्री का रूप वैष्णों ने धारण किया।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी भोले, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, दिलीप दुबे, दीपक गुप्ता, अमन गुप्ता, सुभाष वर्मा, राजकुमार मिश्रा, अनिल मिश्रा, दीपक सक्सेना, दर्शन शर्मा, शिव गोपाल वर्मा, आलोक त्रिवेदी, राहुल सक्सेना, अवनीश द्विवेदी के अलावा सैकड़ों की संख्या में भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए।