नहीं हो सके भाजपा मण्डल चुनाव, अब मनोनयन से ही चलेगा काम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद के भारतीय जनता पार्टी मण्डल चुनाव की स्थिति अब भरोसे लायक नहीं दिखती है। आये दिन नये आदेशों के बाद पुनः पूर्व के आदेश को वापस करके नया आदेश लागू हो रहा है। यह प्रक्रिया बीते कई माह से जनपद में चल रही है। आपसी मनमुटाव का शिकार हो रही फर्रुखाबाद का भाजपा संगठन इसकी मुख्य बजह माना जा रहा है। फिलहाल अब मण्डल चुनाव को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने पुनः नया फरमान जारी कर दिया है। जिसके अनुसार प्रदेश के जिन जनपदों में मण्डल चुनाव हुए नहीं या किसी कारणवश स्थगित हो गये उनमें मनोनयन से ही मण्डल चुनाव कराये जायेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा मण्डल चुनाव को लेकर नई रणनीति बनाये जाने की सूचना मिली है। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में बुलायी गयी बैठक में मुख्य रूप से मण्डल चुनाव के लिए रिक्त पड़े जनपदों में शीघ्र चुनाव कराने की बात पर बल दिया गया।

[bannergarden id=”8″]

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष श्री बाजपेयी ने कहा है कि मण्डल चुनाव के लिए रिक्त पड़े जनपदों में चुनाव मनोनयन के द्वारा कराया जायेगा। प्रदेश नेतृत्व के इस फरमान से जनपद के भाजपा नेताओं में कहीं खुशी, कहीं गम का दौर शुरू हो गया है। क्योंकि मनोनयन से कई प्रत्याशियों की मन्शाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

मण्डल चुनाव के शुरूआती दिनों में कई बार चुनाव कराने की घोषणा और उसके बाद घोषणा को वापस लेने का दौर चलता रहा। कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के आपसी मतभेदों और भितरघात के चलते चुनाव नहीं हो सके। इसके बाद मण्डल चुनाव स्थगित कर दिये गये थे। जनपद के मण्डल चुनाव स्थगित करने की घोषणा भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गयी थी। उन्होंने यह भी माना था कि भाजपा में आपसी मतभेद के चलते चुनाव कराने में कठिनाई हो रही थी।

फिलहाल इस सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी शिवओंकारनाथ पचौरी से बात की गयी तो उन्होंने भी मनोनयन की बात की पुष्टि की और कहा कि निर्णय प्रदेश नेतृत्व का है तो उसके अनुसार ही चुनाव होंगे।