श्रंगीरामपुर मेले में अव्यवस्था देखकर जिलाधिकारी का पारा चढ़ा

Uncategorized

dm pawan kumar kawariya kawariya1कमालगंज (फर्रुखाबाद): जनपद के प्रसिद्ध गंगा घाट श्रंगीरामपुर में इस समय उत्तर प्रदेश के अलावा बाहर के प्रदेशों से भी जल भरने के लिए कावंरियों का आना शुरू हो गया है। जिसको देखते हुए पहले ही पुलिस व्यवस्था चौक चौबंध रखने के निर्देश दे दिये गये थे। इसके साथ ही कांवरियों के लिए स्वास्थ्य टीम भी तैनात करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन जब व्यवस्था की हकीकत जानने पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार को न ही स्वास्थ्य टीम दिखायी दी और न ही पानी की व्यवस्था। जिस पर जिलाधिकारी भड़क गये।

जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल मेला स्थल पर पीने के पानी के टैंकर रखवाये जायें। इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम को भी तैनात किया जाये। इसके साथ ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाये। मेले में गंदगी देखकर डीएम ने सफाई कर्मचारियों को लगाने के निर्देश दिये। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि कहीं पर किसी तरह की कोई घटना नहीं घटने पाये। क्षेत्रीय लेखपालों की जगह जगह ड्यूटी लगायी जाये।

[bannergarden id=”8″]

विदित हो कि पवित्र गंगा घाट श्रंगीरामपुर गंगा तट से गंगा जल को कांवरों में भरकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु झुण्ड बनाकर चलते हैं। यूपी के भिन्ड, ग्वालियर, मुरैना, इटावा, औरैया से कांवरों में गंगा जल भरने के बाद में पुरुष व महिलायें यहां से पैदल निकलते हैं। जिसकी रास्ते में सुरक्षा के लिए क्षेत्राधिकारी अमृतपुर को निर्देश दिये कि पुलिस व्यवस्था बेहतर रखी जाये। एसओ कमालगंज ने बताया कि दो सेक्सन पीएसी, महिला पुलिस के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल लगा है।

इस दौरान एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर आदि मौजूद रहे।