फायलेरिया दिवस पर डीएम ने खिलाई कर्मचारियों को गोली

Uncategorized

dm pawan kumar dm pawan kumar1 dm pawan kumar2FARRUKHABAD : फायलेरिया दिवस पर जिलाधिकारी पवन कुमार ने घोड़ा नखास स्थित बाल्मीक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने मोहल्ले में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों व शिक्षकों से बातचीत भी की। फायलेरिया कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कर्मचारियों को गोली भी खिलायी।

जिलाधिकारी पवन कुमार सीएमओ राकेश कुमार के साथ घोड़ा नखास स्थित बाल्मीक मंदिर पहुंचे। जहां पर फायलेरिया दिवस के उपलक्ष में एक कैम्प का आयोजन किया गया। फीता काटने के बाद जिलाधिकारी ने दवाइयों का निरीक्षण किया व कुछ गोलियां स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी खिलवायीं। कैम्प में फायलेरिया (हाथीपांव) के बचाव के लिए डीईसी की खुराक लेने की सलाह दी गयी। दवाइयों का निरीक्षण करने के उपरांत जिलाधिकारी कार्यक्रम स्थल के पड़ोस में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय नवीन घोड़ा नखास पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सारिका वैश्य से पूछताछ की।

[bannergarden id=”8″]

जिलाधिकारी को शिकायत मिली कि विद्यालय में कुल 160 बच्चे हैं, जिनमें 17 बच्चों को बजीफा नहीं मिला। जिस पर प्रधानाध्यापक ने डीएम से शिकायत की कि उनके बार्ड नम्बर 7 शिवाजी नगर की सभासद सुजाता बजीफे की चेक पर साइन करने के लिए कमीशन मांगती हैं। जिस बजह से बजीफा बांटने में समस्या उत्पन्न होती है। रसोइया ईश्वरचन्द्र व रानी ने भी कमीशनखोरी की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने छात्रों के परिजनों और प्रधानाध्यापक को जांच करवाने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर शहर में कहीं खुले शौचालय मिलते हैं तो उससे सम्बंधित दोषी कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा।