मनरेगा योजना समीक्षा बैठक में आधा दर्जन अधिकारियों पर गिरी डीएम की गाज

Uncategorized

dm pawan kumar1FARRUKHABAD : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार ने मनरेगा योजना अन्तर्गत आधा दर्जन विभागों के अधिशासी अभियंताओं और जनपद स्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके विभाग के प्रमुख सचिव को कार्यवाही हेतु पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा है कि लोक निर्माण विभाग के प्रा0 खण्ड और निर्माण खण्ड, वन विभाग, सिंचाई, योजना के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में जो उन्हें धनराशि आवंटित की गई थी उसके सापेक्ष उन्होंने काम कम किया है जो कि बहुत ही लापरवाही का धोतक है। लगभग 36 विकास योजनाओं के सम्बंध में जिलाधिकारी ने योजना में हुए कार्यों की गहन समीक्षा की।
उन्होने समाज कल्याणविभाग पिछड़ा वर्ग विघवा पेन्शन विववाह अनुदान अल्पसख्यंक विद्याार्थियों का बजीफा के सम्बन्ध मे जिला समाज कल्याण अधिकारी आर वी मिश्र से जानकारी प्राप्त की कि सभी तरह का बजीफा लाभार्थियों के खातों मे पहुचा कि नही बजीफा पहुचने की जानकारी समाज कल्याण अधिकारी आर वी मिश्र ने दी। पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध मे अधिशासी अभियन्ता जलनिगम को भी कड़े निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जो 68 हैण्डपम्प विधायको के कोटे के है प्रभारी मन्त्री से तुरन्त अनुमोदित करवाकर लगवाना प्रारम्भ कर दें जिससे पेयजल की व्यबस्था सही हो सके।

[bannergarden id=”8″]
वन विभाग के कार्यो से असंतुष्ट होते हुये जिलाकारी ने कहा कि ये बृक्षारोपण का अपना लक्ष्य पूरा नही कर पाये हैं व मनरेगा के कार्यां मे भी इनका व्यय कम है! जनपद में चल रही बाल विकास परियोजना सम्बन्ध मे जिलाधिकारी डी पी ओ को आदेशित करते हुये कहा कि 1752 आगंन बाड़ी केन्द्रों मे हाट कुक व पुष्टाहार का बितरण करवाये और हर सीडीपीओ 1 सप्ताह मे 10 केन्द्रों को चेक करे और रजिस्टर मे हाटकुक व पुष्टाहार के वितरण का ब्यौरा रखें सुपरबाईजर 15 केन्द्रों की जाचं अवष्य करें।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि सभी स्कूलों की चारदीवारी का निर्माण 31मार्च तक सुनिश्चत कर लें ! कस्तूरवा गाधीं विद्यालयों मे वहां की साफ सफाइ्र व खानपान की व्यबस्था पर विशेष ध्यान दें बच्चों के लिये पत्र पत्रिकाओं व टीवी की व्यबस्था करायें साथ मे उन्होने ये भी कहा कि पूर्व मे जो भी ग्राम प्रधान गैस सिलेण्डर व कनेक्शन अपने घर ले गये हैं उनकी तुरन्त रिकवरी करायी जाये और हर हालत मे प्रत्येक विद्यालय मे हैण्डंपम्प जरूर हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि डा0 राममनोहर लोहिया समग्र योजना के तहत जिन 17ग्रामों का चयन हुआ है वहां पर सड़के सीसी रोड हैण्डपम्प विद्युत ठनद्रा आवास व शैचालय तथा अन्य लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वन उपलब्ध बजट से इसी वित्तीय बर्ष मे कराया जाना सुनिश्चत करें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन योजना के अर्न्तगत 608 आशा कार्यकर्ताओ का भुगतान तुरन्त करने के निर्देश जिाधिकारी ने सीएमओ राकेश कुमार को दिये !आर्शीवाद स्वास्थय योजना के तहत जो 14 टीमें जनपद मे कार्य कर रही हैं उसने अभी तक 11593 बच्चों के स्वास्थय का परीक्षण स्कूलों मे किया है इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई बच्चा आखं की समस्या से पीड़ित हो उसे चश्मा जरूर उपलब्ध कराया जाय ! स्वास्थय बीमा योजना के अर्न्तगत जिलाधिकारी ने कहा कि 9 प्राईवेट अस्पतालों को 11 लाख रू0 की धनराशि का भुगतान कर दिया गया है उसका समस्त विवरण सीएमओ प्रस्तुत करें जिसे मै स्वयं देखूंगा।
बैठक मे मुख्य बिकास अधिकारी आई पी पाण्डे जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिहं तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।