FARRUKHABAD : नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद एवं फतेहगढ़ में मास्टर प्लान क्षेत्रान्तर्गत होने वाले भवनों के निर्माण के सम्बंध में निरीक्षण का अधिकार अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र एम के मिश्रा के पास होने के बावजूद सिटी मजिस्ट्रेट का लिपिक विदुरपाल सिंह खुलेआम नगर में अवैध वसूली कर रहा है। इस बात का खुलासा नगर मजिस्ट्रेट ने ही अपने द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में किया।
सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके संज्ञान में आया है कि कार्यालय लिपिक विदुर पाल सिंह एवं अन्य ड्राफ्टमैन (नक्शानवीस) द्वारा भ्रमण कर भवनों का निरीक्षण किया जाता है और उनसे अनुचित लाभ भी प्राप्त किया जाता है। इसके अतिरिक्त शहर क्षेत्र के लेखपाल द्वारा भी निर्माणाधीन भवनों की जानकारी प्राप्त कर अनुचित लाभ लिया जाता है। इस कृत्य से जन सामान्य को मानचित्र स्वीकृत कराये जाने के उपरान्त भी निर्माण में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
[bannergarden id=”8″]
सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने सूचित करते हुए कहा है कि अवर अभियंता एम के मिश्रा के अतिरिक्त यदि अन्य कोई भवन के निरीक्षण हेतु स्थलों पर निरीक्षण के नाम पर पहुंचते हैं तो उसकी सूचना मो0 9454416453 पर दें।
प्रशासन के लिए यह बड़े शर्म की बात है कि अपने ही लिपिक द्वारा खुलेआम अवैध वसूली की बात संज्ञान में आने के बाद भी उस लिपिक पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी।