अवैध कब्जों का दौर जारी, हरिजन आबादी को दबंगों ने घेरा

Uncategorized

dm pawan kumarFARRUKHABAD : जनपद में दबंगों द्वारा अवैध कब्जों का दौर जारी है। विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम माझगांव में हरिजन आबादी पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी जिलाधिकारी के पास पहुंचे। जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

किसान नेताओं ने शिकायत की कि माझगांव में सुरेशचन्द्र पुत्र भगवानदास, बसंतराम, पप्पू पुत्रगण भगवान सिंह, रामबाबू पुत्र भारत सिंह, उमाशंकर पुत्र बेचेलाल द्वारा जबरन हरिजन आबादी पर अवैध कब्जा कर लिया गया। दबंगों द्वारा आबादी पर रखे हुए घूरा कन्डा इत्यादि भी फेंक दिये। दबंगों ने जमीन पर निहास भी भर रखी है। जबकि इसी जमीन पर हैन्डपम्प लगा है, हैन्डपम्प पर सभी पानी भर रहे हैं। लेकिन दबंग सुरेश चन्द्र द्वारा घूरा कचरा इत्यादि डालकर गंदगी फैलाई जा रही है। वहीं जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाती है तो दबंगों से उगाही करके ठन्डे बस्ते में डाल रहे हैं। दबंग गरीबों पर कई झूठे मुकदमे लगवा चुके हैं।

[bannergarden id=”8″]

किसान यूनियन ने जिलाधिकारी से मांग की कि दबंगों से हरिजन आबादी को खाली कराया जाये जिससे उन लोगों के कन्डे इत्यादि रखे जा सकें। यदि जमीन को खाली नहीं कराया गया तो 8 अप्रैल से किसान यूनियन धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा।

इसके साथ ही किसान यूनियन ने कमालगंज क्षेत्र के ही गांव बझेरा मलिकपट्टी में हो रही चकबंदी में गरीब किसानों के शोषण से सम्बंधी भी शिकायत करते हुए मांग की कि पूरी चकबंदी की निष्पक्ष जांच कराकर किसानों को न्याय दिलाया जाये। इस दौरान रघुवीर सिंह, रामपुर, संतोष, रामेश्वर दयाल, राधेश्याम, अहिलकार, रघुवीर सिंह, अनिल कुमार, विशुनदयाल आदि मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान पर अवैध कब्जे का आरोप
अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर सबलपुर के प्रधान व उसके पिता चन्द्रपाल आदि द्वारा नाजायज कब्जा करने के सम्बंध में उदयपुर निवासी अबधेश सिंह पुत्र शिवरतन ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। अबधेश ने कहा है कि 30 एकड़ जमीन दबंगों द्वारा कब्जा करके उस पर फसले बोये हुए हैं। इसके साथ ही कुछ जमीन को लोगों से वसूली करके अवैध रूप से कब्जा करवाया जा रहा है। अबधेश ने न्याय की गुहार लगायी है।