FARRUKHABAD : बीते 2 मार्च की रात में सोता बहादुर पुर निवासी किसान यासमीन की हत्या कर दिये जाने के बाद ग्राम नौगवां व सोता बहादुर पुर के लोगों में बीते दिन दोबारा विवाद होने की आशंका पर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया था। फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में कांबिंग भी की थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार व क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिह ने दोनो पक्षों में शांति बनाये रखने का समझौता करा दिया।
मंगलवार को अपनी अपनी फरियाद लेकर फतेहगढ़ मुख्यालय पर सोता बहादुर पुर व नौगवां के लोग पहुंचे। सोता बहादुरपुर के लोगों ने हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं नौगवां के लोगों ने पुलिस से शिकायत की कि वृद्व यासमीन की हत्या किन्हीं अज्ञात लोगों ने कर दी लेकिन सोता बहादुरपुर के लोग समस्त नौगवां के निवासियों से रंजिश मान रहे हैं। जिसको लेकर बीते दिन फायरिंग आदि की गयी।
[bannergarden id=”8″]
दोनो पक्षों की शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने सुनने के बाद दोनो पक्षों को कोतवाली फतेहगढ़ में भेजा। जहां पर क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार व कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने सभी को शांति बनाये रखने की हिदायत दी। दोनो पक्षों में समझौता कराया गया कि बेबजह अब कोई भी किसी को नहीं छेड़ेगा। इस दौरान सोता बहादुरपुर के प्रधान जमील अहमद व अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा दोनो पक्षों से लगभग एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।