विद्यालयों में पेय जल व्यवस्था गड़बड़ मिलने पर डीएम ने बीएसए की लगायी क्लास

Uncategorized

DM BSAFARRUKHABAD :  तहसील दिवस में समस्यायें सुनने पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों की पेयजल व्यवस्था गड़बड़ होने पर क्लास लगा दी। व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिये।

[bannergarden id=”8″]
डीएम पवन कुमार तहसील दिवस में समस्यायें सुन रहे थे। अचानक उन्होंने बगल में बैठे बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल की क्लास लगानी शुरू कर दी। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों की पेयजल व्यवस्था खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों की पेयजल स्थिति बहुत चिंताजनक है। जिसको शीघ्र ठीक कराया जाये। उन्होंने कहा कि मैने खुद ही 10 स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें 6 स्कूलों में ही पेयजल व्यवस्था ठीक मिली। बाकी में हैन्डपम्प खराब थे। जिनको तुरंत दुरुस्त कराने के निर्देश डीएम ने बीएसए व जलनिगम को दिये।