8 मार्च को जंतर मंतर पर किसान पंचायत में रखेंगे समस्यायें

Uncategorized

kisan unionFARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन के लगभग दो दर्जन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान नेताओं ने जनपद में हो बालू खनन में अवैध वसूली को रोकने की मांग की। भाकियू नेताओं ने शिकायत की कि कमालगंज पुलिस गंगा घाट श्रंगीरामपुर में धड़ल्ले से बालू खनन अवैध वसूली कर करवा रही है।

[bannergarden id=”8″]

वहीं भाकियू नेताओं ने किसानों की समस्याओं के सम्बंध में अवगत कराया कि 8 मार्च को जन्तर मन्तर नई दिल्ली पर उनकी समस्याओं को पंचायत में रखा जायेगा। जिनमें कृषि लागत डीजल, उर्वरक, कीटनाशक दवाओं, बिजली आदि पर लगातार वृद्वि को देखते हुए कृषि उत्पादों की भी कीमतें बढ़ायीं जायें। 2002 के बीपीएल सर्वे के आधार पर गरीबों को इन्दिरा आवास केन्द्र सरकार ने दिये थे। जिनमें 25 प्रतिशत इन्दिरा आवास कागजों पर ही सम्पन्न दिखाये गये हैं, जिनकी जांच करायी जाये। कम्पनियों में कई वर्षों से लगातार काम करने वालों को सरकार ने स्थाई न करके उन्हें डेली वेजेज में कर रखा है जिन्हें स्थाई किया जाये। हरियाणा, पंजाब की तरह किसानों को उत्तर प्रदेश में भी एक हजार रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाये। आलू शीतगृहों का भाड़ा कम किया जाये। बीएड व टीईटी पास छात्रों को नौकरी दिलायी जाये।