FARRUKHABAD : राजपूत रेजीमेंट सेन्टर की तरफ से मीडिया के साथ आयोजित किये गये मैत्री क्रिकेट मैच में दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया वहीं दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर गगनचुम्बी छक्कों से अपने हुनर और जौहर से दर्शकों का दिल जीता। तालियां बटोरने में माहिर रहे दोनो टीमो के बीच हुए 20-20 मैच में आर आर सी ने मीडिया को चार विकेट से पराजित कर ट्राफी अपने नाम की।
राजपूत रेजीमेंट के डिप्टी कमांडेंट आर के पाडिकर के नेतृत्व में दोनो टीमों ने सेन्ट एन्थानी स्कूल के पास स्थित मैदान में मैच प्रारंभ किया। टास जीतकर आर आर सी ने फील्डिंग करने का फैसला किया। ओपनिंग में मीडिया की तरफ से अमर उजाला से मोहित व सहारा से बजी खान मैदान में उतरे। जिसमें मोहित ने 56 रन व बजी खान ने 41 रन बनाकर एक लम्बी पारी खेली। 56 रन पर मोहित को मेजर वी के पाण्डेय ने आउट कर दिया। वहीं 41 रन बनाकर बजी खान डिप्टी कमांडेंट आर के पाडिकर की गेंद का शिकार हो गये। टीम के कैप्टन निर्मल भारत प्रभात से प्रबल ने तीन रनों के साथ ही हथियार डाले। वहीं हिन्दुस्तान अखबार से नितिन मिश्रा ने 32 रन बनाकर मेजर वी के पाण्डेय की गेंद पर हथियार डाल दिये।
[bannergarden id”8″]
जी टीवी से अरुण परिहार ने 18 रन पर नाट आउट रहकर पारी खेली। अमर उजाला के धीरेन्द्र पांच रन बनाकर डिप्टी कमांडेंट श्री पाडिकर की गेंद पर आउट हो गये। मीडियाकर्मियों ने 20 ओवर की पूरी पारी खेली। जिसमें 6 विकेट पर 160 रन का लक्ष्य रखा।
वहीं आर आर सी टीम ने 19 ओवर, चार बालों में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाये। मेजर अभिषेक को 27 रन पर बजीखान की गेंद ने पवेलियन वापस कर दिया तो संदीप दो रन बनाकर ही आउट हो गये। टीम के कैप्टन मेजर विनय पाण्डेय 16 रन बनाकर रनाआउट हुए। अंकित के स्टम्प 14 रनों पर जीटीवी के अरुन परिहार ने उखाड़ दिये। सिपाही मुकेश ने सर्वाधिक 59 रन बनाकर वेस्ट बल्लेबाज का खिताब लिया। मेजर सिद्दू 31 रन बनाकर नाट आउट रहे। डिप्टी कमांडेंट आर के पाडिकर चार रनों पर बजी खान की गेंद पर आउट हुए। मेजर जितेन्द्र 12 रन बनाकर नाट आउट रहे।
दोनो टीमो के समर्थकों ने जमकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। जिसमें हौसले बढ़ाने वाले नारों से पूरा मैदान गूंज रहा था। मैच की समाप्ति पर डिप्टी कमांडेंट आर के पाडिकर ने विजेता आर आर सी की टीम को ट्राफी दी। मीडिया के बेस्ट गेंदबाज रजीखान को घोषित किया गया।
इस दौरान आज तक से फिरोज खान, अमर उजाला से टिंकू मिश्रा, हिन्दुस्तान से राजीव शुक्ला, नितिन मिश्रा, यूथ इण्डिया से शरद कटियार, आज से शीपू तिवारी, जेएनआई से दीपक शुक्ला के अलावा अन्य मीडियाकर्मी व सैन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।