आम आदमी पार्टी की बैठक में विनोद दत्त दीक्षित के वयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Uncategorized

aam aadmi partyFARRUKHABAD : आम आदमी पार्टी की टाउन हाल पर अतुल शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बार्ड कमेटियों के बिस्तार की समीक्षा की गयी तथा बार्ड कमेटियों के बिस्तार के क्रम में बार्ड 7 के मंसूर खान, बार्ड 14 के विदेश राठौर तथा बार्ड 30 के पी के शुक्ला एवं संजीव वर्मा को संयोजक बनाया गया।

बैठक में विनोद दत्त दीक्षित के वयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। विनोद दत्त दीक्षित विगत काफी समय से पार्टी के क्रिया कलापों में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे तथा बार बार उनसे इसका कारण पूछे जाने पर उन्होंने अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा कार्यकारिणी को न देकर मीडिया तथा अरविंद केजरीवाल को भेजा, जिसकी प्रति जिला कार्यकारिणी को अभी तक प्राप्त नहीं हुई। जिला कार्यकारिणी उनके इस कदम का स्वागत करती है तथा आने वाले समय में नये सचिव का चुनाव जल्द ही किया जायेगा।

[bannergarden id=”8″]

बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई तथा 50 हजार सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य लिया गया, जिसकी शुरूआत 5000 सदस्यता रसीदें बांटने के साथ किया गया।

इस दौरान जिला कार्यकारिणी में सुनील शर्मा, शाहनवाज अली, दीपक कुमार, आरती सक्सेना को जोड़ा गया। बैठक में राजीव शर्मा, सुनील कुमार, छविराम सिंह यादव, शमीम अंन्सारी, उमेश चन्द्र शर्मा, पी के शुक्ला, गोविंद दीक्षित, राम मोहन मिश्रा, संजीव वर्मा, संतराम यादव, श्याम सिंह, राजेन्द्र सिंह, खुशीराम यादव, आर डी कनौजिया, अजय वर्मा पवन दुबे, राममूर्ति, सुजीत अवस्थी, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।