फर्रुखाबाद: शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल को ज्ञापन सौंपकर निस्तारण की मांग की।
शिक्षामित्रों ने कहा कि जिले में बीटीसी प्रशिक्षणरत प्रथम बैच शिक्षामित्रों को तृतीय सेमेस्टर की पुस्तकें अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जबकि शासन के निर्देशानुसार परीक्षा अप्रैल में होनी है। इसके कारण अभी तक बीआरसी पर कार्यशालाओं का आयोजन भी नहीं हो सका। शिक्षामित्रों के मानदेय की चेक पीएनबी के द्वारा न देकर आर्यावत ग्रामीण बैंक से दी जाये ताकि मानदेय समय से पहुंच सके। शिक्षामित्रों के ई- पेंमेंट के लिए खाते संकलित कराये जायें, ताकि शीघ्र डाटा फीड हो सके। अप्रैल माह से ई पैमेंट होना है। जबकि खाता संकलन का कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है।
[bannergarden id=”8″]
इस दौरान अनुराग पाण्डेय, नागेश गंगवार, दीपक भास्कर, देवेन्द्र सिंह, कमलेश, विकास कुमार, नितिन मिश्रा, धर्मेश यादव, सोनम दुबे, श्यामपाल, स्मिता, अनामिका, महफूज खां, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम मोहन दीक्षित, कालीचरन आदि मौजूद रहे।