पेट्रोल की कीमत में 1.40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

Uncategorized
petrolFARRUKHABAD : महंगाई की मार से परेशान जनता के लिए बुरी खबर है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.40 पैसे वृद्धि का फैसला किया है। यह मूल्य वृद्धि आज आधी रात से लागू होगी। जिन लोगों को इस खबर की जानकारी हो चुकी है वह पेट्रोलपम्पों पर शाम को ही पेट्रोल डलवाने पहुंच गये। जिससे पेट्रोल पम्पों पर काफी भीड़ का माहौल दिखाई दिया।
चौतरफा महंगाई की मार से आहत लोगों को अब और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। पेट्रोल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब इस ईंधन के लिए और कीमत चुकानी पड़ेगी।

[bannergarden id=”8″]

तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार आधी रात से पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.40 पैसे की वृद्धि करने का फैसला किया है।

इसके पहले ईंधन की कीमतें गत 15 फरवरी को संशोधित हुई थीं जिसमें पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 1.5 पैसे और डीजल के दाम में प्रति लीटर 45 पैसे की वृद्धि की गई थी। 15 दिनों में ईंधन के दाम में यह दूसरी बढ़ोतरी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने और रुपए में गिरावट का हवाला देकर तेल कंपनियां ईंधन के दाम में बढ़ोतरी कर रही हैं।