FARRUKHABAD: पूरे वर्ष तक छात्रों को भयभीत करने वाली परीक्षाओं का त्यौहार शुरू हो चुका है। शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षायें कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयीं। जनपद के आर्मी स्कूल में आधा दर्जन स्कूलों के विद्यालयों की सीबीएसई के कक्षा 12 के छात्रों की परीक्षा करायी गयी।
आर्मी स्कूल में आधा दर्जन स्कूलों के कुल 424 छात्रों का सेन्टर रखा गया है। पहले दिन अंग्रेजी विषय के पेपर में कुल 6 विद्यालयों के 416 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। आठ छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। जिनमें दो छात्र रेगुलर व 6 व्यक्तिगत थे। आर्मी स्कूल में 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू की गयी परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड के सेन्ट लारेंस, आर्मी स्कूल, व्लूवेल, जवाहर नवोदय विद्यालय रोहिला, जवाहर नवोदय विद्यालय कन्नौज एवं सुभाष एकेडमी के छात्र शामिल हुए।
[bannergarden id=”8″]
इस दौरान पुलिस फोर्स के अलावा आर्मी की तरफ से जीएमपी भी लगायी गयी व छात्रों को विशेष हिदायत दे दी गयी कि किसी भी कीमत पर उन्हें नकल नहीं करने दी जायेगी।