गढ़िया स्कूल के टूटे छज्जे का निर्माण कराने पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा

Uncategorized

Schoolफर्रुखाबाद: बीते 26 जनवरी को झण्डा टांगने के लिए चढ़े प्रधानाध्यापक पति अचानक निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से घायल हो गये थे। प्रधानाध्यापक पति के साथ आधा दर्जन स्कूली छात्र भी हादसे में गंभीर घायल हुए थे। जिसके बाद बीएसए के आदेश पर भवन प्रभारी व ग्राम प्रधान के विरुद्व थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसकी जांच चल रही थी। घटना को अभी एक माह भी नहीं गुजरा और भवन प्रभारी टूटे छज्जे को ठीक कराने पहुंच गये जिस पर ग्रामीण आक्रोषित हो गये और जमकर हंगामा किया।

[bannergarden id=”8″]

ग्रामीणों को आता देख भवन प्रभारी प्रदीप सेंगर मौके से खिसक गये। हंगामा करने वालों में राकेश बृजवासी, मनोज चतुर्वेदी, शिवनाथ चौहान, सुनील कुमार शाक्य, रामऔतार, शीलू खां, महावीर राजपूत, हरिओम बृजवासी सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण शामिल रहे।

इस सम्बंध में बीएसए भगवत पटेल ने बताया कि घटना की टीएसी जांच के आदेश किये जा चुके हैं। जांच पूर्ण होने से पूर्व कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकता। उन्‍होंने बताया कि यदि निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो दोषी भवन प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।