UPTET: शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने अगली तारीख 4 मार्च लगायी

Uncategorized

ALLAHABAD: कोर्ट में लंच के बाद दुबारा सुनवाई शुरू हुई| अगली तारीख 4 मार्च लगा दी गयी| अशोक खरे आज न्यायायलय में पेश हुए| अदालत में सरकार ने काउंटर लगाया जिस पर अलादालत असंतुष्ट दिखी| अदालत ने कहा कि अगर पेपर लीक हुआ होता तो किसी को 150 में से 150 अंक भी मिल सकते थे जो नहीं मिले| अदालत ने अगली 4 मार्च को सरकार को टेट रिजल्ट की पूरी सीडी अदालत में जमा करने को कहा| दूसरी तरफ वादी पक्ष को सरकार के हलफनामे पर भी अपना पक्ष रखने को कहा गया| यह आदेश न्यायमूर्ति सुशील हरकौली व न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की खंडपीठ ने दिया। न्यायालय ने पूर्व में भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक जारी रखने का भी निर्देश दिया है।