FARRUKHABAD : आनंद हत्याकाण्ड में पुलिस अब मुल्जिमों के बाद शूटरों की तलाश में दबिशें दे रही है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस हिरासत में बैठे लोगों ने काफी हद तक घटना की कहानी कबूल कर ली है। बची हुई कड़ियों को जोड़ने के लिए पुलिस अब शूटरों की तलाश में दबिशें दे रही है। पुलिस ने बर्खास्त शिक्षक राजनरायन शाक्य के भाई राधेश्याम के घर से वह लाल बाइक भी बरामद कर ली है जिस पर हत्या में प्रयोग होने का शक है।
विदित है कि विगत 7 फरवरी को आरटीआई एक्टिविस्ट व शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह राजपूत की उनके थाना मोहम्मदाबाद के अन्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय रामनगर कुड़रिया से चंद कदमों की दूरी पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के मामले में बर्खास्त शिक्षकों के अतिरिक्त शिक्षक नेताओं व विभागीय लिपिकों के विरुद्व भी एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। घटना के लगभग दो सप्ताह से अधिक बाद पुलिस अब किसी नतीजे पर पहुंचती नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस ने बर्खास्त शिक्षक राजनरायन शाक्य व उसके भाई राधेश्याम शाक्य, बर्खास्त शिक्षामित्र कौशलेन्द्र सिंह व उनके परिजनों सहित पांच को हिरासत में ले रखा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में बैठे लोगों ने घटना के खाके का काफी हद तक खुलासा कर दिया है।
[bannergarden id=”8″]
सूत्रों के अनुसार हत्या की साजिश में फर्जी शिक्षकों के अतिरिक्त फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वालों का भी गिरोह सम्मलित होने की संभावना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तफ्तीश काफी हद तक पूरी हो चुकी है और घटना का खुलासा शीघ्र होने की संभावना है।