गरीब बच्चों को प्रवेश न देने पर मान्यता निरस्त होगी

Uncategorized

Vidhan Sabha Akhilesh Yadavलखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने कहा कि गरीब बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश न देने वाले निजी विद्यालयों की मान्यता निरस्त होगी। मंगलवार को विधानसभा के प्रश्न प्रहर में चौधरी ने कहा कि वंचित व दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में सत्र 2013-14 में प्रवेश व्यवस्था को सुनिश्चित कराई जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व डायट अधिकारियों को निगरानी का जिम्मा सौंपा है। भाजपा के श्यामदेव राय चौधरी के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि इससे होने वाले स्कूलों का फीस घाटा सरकार वहन करेगी। जिसका निर्धारित प्रारूप जिलों में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि विधायकों को इसके बारे में कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल जानकारी दें।

पांच लाख से ज्यादा आवेदन : कांग्रेस के मुकेश श्रीवास्तव द्वारा पढ़े बेटियां व बढ़े बेटियां योजना में मिले आवेदन पत्रों की संख्या के विषय में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री की ओर से कुल 5,10,950 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गयी।

पशुओं का मुफ्त टीकाकरण होगा : मंत्री राजकिशोर सिंह ने बसपा के डा. धर्मपाल सिंह प्रश्न के जबाव में बताया कि सीमित संसाधनों के कारण नवीन पशु चिकित्सालयों को खोले में विलम्ब संभव है परन्तु उचित प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई होगी। इस के अलावा पशुपालकों को राहत देने के लिए टीकाकरण मुफ्त कराने की योजना पर सरकार विचार कर रही है।