मेडिकल प्रतिनिधियों के चुनाव में फैला रायता, ज्वाइंट सेक्रेटरी का झोला फेंका

Uncategorized

joient secretaryफर्रुखाबाद: यूपी एमएसआरए के संगठन चुनाव को लेकर टाउनहाल पर बुलायी गयी बैठक में गुटबाजी को लेकर द्धन्द चल रहा था कि तभी अचानक पुलिस पहुंचने पर मामला और उग्र हो गया। पुलिस पहुंचने से गुस्साये दवा प्रतिनिधियों ने बिछी हुई दरियों को इधर उधर फेंक दिया व चुनाव में आये स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी का झोला फेंक दिया। बमुस्किल मामले को शांत कराया जा सका।

[bannergarden id=”8″]

यूपी एमएसआरए संगठन पिछले 18 वर्षों से जनपद में कार्यरत है। जो दवा प्रतिनिधियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है। बीते चार वर्षों से चुनाव न होकर सिर्फ सर्व सम्मति से ही अध्यक्षों व महामंत्रियों के अलावा अन्य पदाधिकारियों mrका चुनाव होता चला आ रहा है। विगत वर्ष अध्यक्ष पद पर दिलीप दुबे, महामंत्री पद पर अतुल शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर आलोक त्रिवेदी, उपाध्यक्ष पद पर अजीत अवस्थी, उप महामंत्री पर रीतेश अवस्थी के अलावा 6 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये। जिन्हें सर्व सम्मति से पद पर सुशोभित किया गया था। रविवार को टाउनहाल पर चुनाव कराने के लिए दवा प्रतिनिधियों को बुलाया गया। जिनका प्रतिनिधित्व करने के लिए स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रकाश यादव को बुलाया गया। लेकिन कई दवा प्रतिनिधि मनोनयन से चुनाव कराने को तैयार नहीं थे। जिस पर कहासुनी शुरू हो गयी। आपसी कहासुनी चल रही थी कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने पर एक दवा प्रतिनिधि भड़क गया और उसने टाउनहाल पर बिछीं दरियां इत्यादि फेंक दीं। जिससे विवाद की स्थिति बन गयीं। हंगामें में स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रकाश यादव का झोला भी फेंका गया। इस सम्बंध में प्रकाश सिंह यादव ने कहा कि विरोध तो आवश्यक है लेकिन जिस तरह का विरोध किया गया है वह लोकतांत्रिक ढंग से ठीक नहीं है।

वहीं वर्तमान अध्यक्ष दिलीप दुबे ने घटना को मानने से ही इंकार कर दिया और कहा कि चुनाव में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ, महज एक अफवाह उड़ाई गयी।