खबर का असर: डीएम का लोहिया दौरा, नपेंगे बाल श्रमिकों से काम कराने वाले सफाईकर्मी

Uncategorized

dm pawan kumarफर्रुखाबाद: बीते दिन जेएनआई में प्रकाशित समाचार ‘‘श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष के नाक के नीचे बाल श्रमिकों से काम करा रहे सफाई कर्मी’’ के प्रकाशन के बाद डीएम ने शुक्रवार शाम को लोहिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने लोहिया अस्पताल के सफाई कर्मचारियों द्वारा बाल श्रमिकों से झाड़ू लगवाने की बात पर सीएमओ की जमकर लताड़ लगायी और बाल श्रमिकों से काम करवाने वाले सफाई कर्मचारियों के निलंबन के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी पवन कुमार ने शुक्रवार शाम लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया तो उनके आने की पूर्व सूचना से लोहिया अस्पताल में बैड पर चादर, चमचमाती फर्श, चूना इत्यादि डालकर अस्पताल को बदबूदार से महकदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी। डीएम के आते आते लोहिया अस्पताल के आपातकालीन बार्डों के अलावा अन्य बार्डों में dm pawan kumar1 dm pawan kumar2भी मरीजों की चादरें बदली गयीं। वैसे जिस बैड पर मरीज होता है उसकी भी चादर कर्मचारी बमुस्किल नाक भौहें सिकोड़कर बदलते हैं, वहीं आज उन बैडों पर भी सफेद चादरें डाली गयीं, जिन पर मरीज तक नहीं थे। खैर जिलाधिकारी ने आपातकालीन बार्ड के अलावा महिला बार्ड, महिला ओपीडी, आपातकालीन बार्ड के अभिलेख, ड्यूटी रजिस्टर इत्यादि चेक किये व आवश्यक दिशा निर्देश सीएमओ राकेश कुमार को दिये।

[banneragarden id=”8″]

जिसके बाद उन्होंने बाल श्रमिकों से सफाई कर्मचारियों द्वारा मरीजों का कूड़ा कचरा साफ कराने व झाड़ू लगाने की बात पर सीएमओ डा0 राकेश कुमार व सीएमएस नरेन्द्र बाबू कटियार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा कि सरकारी भवन के अंदर कोई बाल श्रमिक काम करे और खुद उसी भवन के सफाई कर्मचारी जेबों में हाथ डालकर घूमे। उन्होंने सीएमओ डा0 राकेश कुमार से बाल श्रमिकों द्वारा काम करा रहे सफाई कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये। डाक्टरों की कमी पर डीएम ने कहा कि लोहिया अस्पताल में फिजीशियन व बाल रोग विशेषज्ञ की कमी है। जिसके लिए शासन को लिखकर भेजा जायेगा। वहीं महिला बार्ड में तादाद से ज्यादा मरीज होने की बात पर उन्होंने कहा कि महिला बार्ड में 30 मरीजों की जगह 80 मरीज भर्ती हैं। जिसके लिए 100 बार्डों का अतिरिक्त कक्ष शीघ्र बनवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोहिया अस्पताल के आपातकालीन बार्ड में मरीज आने के समय प्राइवेट चिकित्सकों के नुमाइंदे आकर जो गुमराह करके अपने अस्पतालों में भर्ती कराने का प्रयास करते हैं इसकी गोपनीय तरीके से जांच करायी जायेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही होगी। डीएम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार भी मौजूद रहे।