हैदराबाद में आतंकी हमला, 2 धमाकों में 12 लोगों की मौत

Uncategorized

हैदराबाद में गुरुवार शाम को भीडभाड़ वाले इलाके में दो धमाके हुए, जिसमें 20 लोगों के मरने और कम से कम 60 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि अब तक 11 लोगों की मौत की ही पुष्टि की जा सकी है। घायलों को तीन अस्पतालों में भराती कराया गया है। दोनों धमाके काफी जोरदार थे। धमाके दिलसुखनगर में बस स्टैंड और एक सिनेमा हॉल के बीच में हुए हैं। ये धमाके बाहरी सैबराबाद और हैदराबाद दोनों इलाकों में हुए हैं। आंध्र प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एसए हुडा का कहना था कि अभी दो धमाकों की पुष्टि हो सकी है। राज्य की गृहमंत्री मौके पर रवाना हो चुकी हैं। धमाकों के बाद कर्नाटक और पश्चिमी बंगाल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह राज्य मंत्री ने इसे आतंकी हमला बताया है। मुख्यमंत्री किरन कुमार रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया।
Hyderabad blast feb 2013
दिलसुख नगर में हैदराबाद का सबसे बड़ा फल बाजार है। हालांकि यह हैदराबाद का बाहरी इलाका है लेकिन यहां काफी भीड़ रहती है। शाम के समय तो भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि बाजार में पैदल सड़क पार करना भी मुश्किल हो जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि धमाके बम विस्फोट का नतीजा हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। सीरियल ब्लास्ट की जांच के लिए एनएसजी की टीम हैदराबाद जाएगी।

स्थानीय विधायक अहमद बराला ने बताया कि बस स्टॉप के पास साइकिल और कोर्णाक सेंटर के पास मोटरसाइकिल में बम रखे गए थे। धमाके इतने जोरदार थे कि तीन से चार किमी तक लोगों ने धमाकों की आवाज सुनी। केंद्रीय गृह सचिव आके सिंह ने कहा है कि एनआईए की टीम और डीजीपी मौके पर पहुंच रहे हैं। अभी तक दो धमाकों की ही पुष्टि हो सकी है। धमाकों के बाद के हालात का जायजा लेने के लिए एनएसजी की पोस्ट ब्लास्ट इंवेस्टिगेशन टीम भी जाएगी।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने धमाकों में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। दो धमाके 5 मिनट के अंतराल में हुए हैं।
पहला धमाका सात बजकर दस मिनट और दूसरा धमाका सात बजकर 15 मिनट पर हुआ। घायलों को यशोदा अस्पताल, ओस्मानिया अस्पताल, कमला देवी अस्पताल और ओमनी अस्पताल में भर्ती करया गया है। अकेले कमला देवी अस्पताल में ही 25 लोगों को भर्ती करवाया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को आतंकी हमलों के बारे में अलर्ट जारी किया था। राज्यों को इंडियन मुजाहिद्दीन की ओर से आतंकी हमला करने की आशंका जताई गई थी।
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने धमाकों में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है। उन्होंने आतंकी हमलों की निंदा की।