छात्राओ ने सीखे आत्मरक्षा के दाव पेंच

Uncategorized

girls girls1FARRUKHABAD : आये दिन छात्राओ के साथ हो रही घटनाओ को लेकर डीएन डिग्री कालेज की छात्राओ को जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने आत्मरक्षा के दाव पेंच सिखाये।

इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि छात्रायें अपने को किसी से कम नहीं समझें और आने वाली हर समस्या का डटकर मुकाबला करें। उन्होंने छात्राओ को कुश्ती, कराटे के दाव पेंच सिखाये। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आने पर छात्राओ को भयभीत नहीं होना चाहिए बल्कि वह समस्याओ का डटकर मुकाबला करें। छात्रायें छात्रों से कम नहीं हैं, सिर्फ सोच बदलने की आवश्यकता है।

विद्यालय की शिक्षिका डा० साधना शुक्ला, डा० विनीता वर्मा व डा० भारती विष्ट ने भी छात्राओ को सम्बोधित किया। उन्होंने छात्राओ से कहा कि वे उचित वेशवूषा में रहें। अपना आचरण सही बनाये रखें। डा० मुकेश राठौर ने छात्राओ के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद में नियमित भाग लें। उन्होंने छात्राओ को सलाह दी कि वह अपने परिजनों के मोबाइल नम्बर स्पीड डायल पर रखें।

[bannergarden id=”8″]

वहीं प्राचार्य के एम सचदेवा ने छात्राओ से कहा कि छात्रायें उनके साथ होने वाली हर छोटी बड़ी घटना को अपने परिजनों को बतायें। जिससे किसी गलत घटना से बचा जा सके। किसी भी घटना को छात्रायें 1090 नम्बर पर अवश्य बतायें।

girls3इस दौरान जीत बहादुर, डा0 गीतम सिंह के अलावा कालेज की अन्य छात्रायें मौजूद रहीं।