सचिन को लोक सभा चुनाव जिताने को सपा की खुली बैठक में कसे गये कार्यकर्ताओ के पेंच

Uncategorized

sachin yadav love - rajkumar singh rathaur sapa meatingFARRUKHABAD: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई खुली कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव लव का समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कहा गया कि सचिन के लोकसभा चुनाव में आने से फर्रुखाबाद की राजनीति में एक नया समीकरण जन्म ले रहा है। जिससे यहां की राजनीति नये तरीके से करवट लेगी। कार्यकर्ताओ को चुनाव प्रचार में सक्रिय रहने के लिए उनके पेंच कसे गये।

पार्टी जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में एकत्रित हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सचिन को चुनाव जिताने को लेकर रणनीति बनायी। कार्यकर्ताओं से अपील की गयी कि वह सचिन के चुनाव प्रचार में तेजी से लग जायें। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने सचिन को टिकट देकर युवाओं को राजनीति में आने का एक अच्छा मौका दिया। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री भी युवा ही है। जिससे प्रदेश व जनपद के युवा खासे उत्साहित हैं।

पार्टी महासचिव समीर यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सचिन यादव के प्रत्याशी बनने से हर युवा को सपा से जोड़ने का मौका मिला है। उन्होंने बैठक में आये कार्यकर्ताओ से अपील की कि वह चुनाव में जोरदारी से लग जायें।

इस दौरान