विकासखण्ड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला बसोला प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात संजीव सिंह चौहान पुत्र ओपी सिंह ने गुहार लगायी है कि वह प्रति दिन की भांति 18 फरवरी को भी विद्यालय में पढ़ाने के लिए गया था तभी गांव बसोला निवासी मौजीलाल, बुलबुल, कुलकुल पुत्रगण लंकुश गन्ने के खेत से अवैध असलाहों से लैस होकर स्कूल में आये और सीने पर तमंचा रखकर एक लाख रुपये की मांग करने लगे। जब शिक्षक संजीव चौहान ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। जिसकी सूचना बीते दिन ही कोतवाली कायमगंज पुलिस को दी।
[banneragarden id=”8″]
इसके बाद पुनः बदमाशों ने संजीव के मोबाइल संख्या 9473725086 पर 9695565425 से मुकदमा वापस लेने की धमकी दी गयी। जिन्होंने कहा कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया तो जान से मार देंगे। संजीव ने पुनः कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा की गुहार लगायी है।
विदित हो कि 7 दिसम्बर को शिक्षक आंनद प्रकाश सिंह की हत्या हो जाने के बाद से जनपद के शिक्षक काफी सहमे हुए हैं। दूर दराज में तैनाती वाले शिक्षकों में भय का माहौल है। वहीं नगला बसोला में ही तैनात शिक्षामित्र बांकेलाल व विमलेश को भी आरोपियों ने धमकी देते हुए एक एक लाख रुपये देने की मांग की है। जिससे शिक्षामित्रों में भय का माहौल है। शिक्षामित्रों का कहना है कि वह डर की वजह से घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
वहीं पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिस पर शिक्षक व शिक्षामित्र ने प्रभारी डीएम मुख्य विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगायी। जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने के लिए लिखा है। शिक्षकों ने कार्यवाही न होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।