दवा प्रतिनिधियों ने जमा कराये साथियों के झोले

Uncategorized

up medical associationफर्रुखाबाद: जनपद के दवा प्रतिनिधि भी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये। जिसको लेकर काम पर जा रहे साथियों के झोले जमा कराये गये। कुछ पर तो जुर्माना भी किया गया।

[bannergarden id=”8″]

बीते दिन ही दवा प्रतिनिधियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन के सदस्य टाउनहाल पर एकत्रित हुए जहां से भीड़ ने जुलूस की शक्ल ले ली। कई जगह काम पर जा रहे अन्य दवा प्रतिनिधियों के झोले साथियों ने जमा करा लिये। दवा प्रतिनिधियों ने मांग की कि देश में बढ़ रही महंगाई को कम किया जाये। न्यूनतम वेतन लागू करने के साथ-साथ दवा प्रतिनिधियों के लिए पेंशन की व्यवस्था की जानी चाहिए। ट्रेड यूनियन के पंजीकरण को भी सुनिश्चित करने की मांग की गयी। जिसके चलते दवा प्रतिनिधि दो दिन की हड़ताल पर चले गये। जुलूस में दिलीप त्रिवेदी, हरगोविंद सैनी, आलोक त्रिवेदी, धर्मेन्द्र मिश्रा, राघवेन्द्र मिश्रा, रीतेश अवस्थी, अजीत अवस्थी, कुलदीप कटियार, दीपक खन्ना, नीरज वर्मा, एसोसिएशन के सचिव अतुल शर्मा आदि दवा प्रतिनिधि मौजूद रहे।