कांग्रेस ने 10 वर्षों में दिया सिर्फ महंगाई और भ्रष्टाचार: सचिन यादव

Uncategorized

sachin yadav love1फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी बने मंत्री पुत्र सचिन यादव ने जनपद पहुंचकर कादरीगेट स्थित एक गेस्टहाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जहां उन्होंने विदेश मंत्री व केन्द्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार पिछले दस वर्षों से सिर्फ महंगाई और भ्रष्टाचार ही आम जनता को दे पायी है। उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार केन्द्र में बनी तो आम जनता को इन दो बीमारियों से मुक्त कराया जायेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए सचिन यादव ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि जिस जनपद में उनके दादा व पिता ने राजनीति में रहकर जनता की सेवा की उसी जनपद में उन्हें जनता की सेवा करने का एक मौका सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने दिया है। उन्होंने कहा कि उनका यह विश्वास डगमगाने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में बैठी narendra singh yadavसरकार जब अपने दो शहीद सैनिकों के सर तक वापस नहीं ला सकी तो वह सरकार किस मानसिकता की है इसको बताने की आवश्यकता नहीं है। वे बोले कि अगर दिल्ली की कुर्सी पर मुलायम सिंह यादव होते तो दो के बदले 10 दुश्मनों के सिर भारत लाये जाते।

[bannergarden id=”8″]

राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में युवाओं की सरकार है। मुख्यमंत्री युवा हैं और उन्होंने युवाओं को ही आगे बढ़ाने का बीड़ा लिया है। जिसके चलते सचिन को टिकट दिया गया। युवा अगर चाहें तो देश का इतिहास बदल सकते हैं।

कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजीत कठेरिया ने कहा कि चाहे जितना भी विरोध हो लेकिन लोकसभा चुनाव में जीत सपा की ही होगी। अगर विरोध चलता रहा तो सचिन को संसद पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। वर्तमान सांसद व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर अजीत कठेरिया ने भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि विकलांगों की बैसाखी छीनने वाले विदेश मंत्री सलमान को फर्रुखाबाद की जनता अब दोबारा कमान नहीं सौंपेगी और न ही उन्हें इस बार फर्रुखाबाद की कमान मिलनी चाहिए।

इसके अलावा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, हाथरस के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, एटा के जिला पंचायत सदस्य मंजीत यादव के अलावा सरल दुबे, सन्नू गंगवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।