बिजली ने कर दिया बर्बाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद31july: आज तडके बिजली का फाल्ट हो जाने से दो दुकानों में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड के जवानों ने दो गाड़ियों से छिडकाव कर आग पर काबू पाया.

नगर फतेहगढ़ में भोले पुर रेलवे क्रासिंग के पास गुप्ता प्रोवीजन स्टोर नवीन इलेक्ट्रोनिक की दुकाने पड़ोस में ही हैं. आज सुवह करीव ५ बजे शर्ट सर्किट होने से नवीन की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते दोनों दुकाने धू-धू कर जलने लगीं.

पड़ोसी शशिभूषण की सूचना पर कर्नल गंज निवासी नवीन तथा स्टेशन रोड नगला दीना निवासी पप्पू गुप्ता व उनके परिजन दौड़ते हुए दूकान पर पहुंचे. तब तक दुकानों का कीमती सामान जलकर राख हो चुका था.

बताया गया है की कीमती सामान होने के कारण नवीन का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पप्पू गुप्ता का १ लाख से कम का नुकसान हुआ है. पीड़ित दुकानदार बर्बादी के लिए बिजली को कोसते रहे.