लखनऊ. विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष के निशाने पर रही प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार अब अपने दो मंत्रियों की आपसी खींचतान से परेशान है। मायावती सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज़ बुलंद करने वाली सपा सरकार में एक राज्य मंत्री ने अपने ही कैबिनेट मंत्री और विभाग पर धांधली और कमीशनबाजी का आरोप लगाया है।
यूपी सरकार के कृषि मंत्री आनंद सिंह पर उनके ही जूनियर मंत्री राजीव सिंह ने बीज की खरीद में धांधली और कमीशनबाजी के आरोप लगाए हैं। राजीव सिंह ने अपने मंत्रालय में किसानों के लिए होने वाली बीज खरीद में घोटाले और कमीशन को लेकर सीएम अखिलेश यादव को पत्र लिखा है जिस पर सरकार द्वारा जांच भी बिठा दी गई है।
[bannergarden id=”8″]
राजीव सिंह की माने तो विभाग नियमों के विरुद्ध जाकर बाजार से मंहगे दरों पर बीज की खरीद कर रही है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शिकायत की है। उनके मुताबिक़ सपा सरकार आने के बाद शासन स्तर पर ये फैसला लिया गया था एक भी दाना बीज प्राईवेट कंपनियो से नहीं खरीदा जाएगा। बीज की खरीद उन्हीं सरकारी कंपनियों से की जाएगी जो खुद बीज का उत्पादन करती हो। बीज विकास निगम ने जिन सरकारी कंपनियो को बीज खरीद का टेंडर दिया वो कंपनिया बीज की कुल आपूर्ति नही कर सकी साथ ही जो आपूर्ति की गई उनमें भी नियमो की अनदेखी की गई। यदि सूत्रों की माने तो सीएम के स्तर से इस पूरे मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। इस मामले में जब राजीव सिंह से पत्रकारों नें बात की तो उन्होंने अपने आरोपों और सीएम को लिखे पत्र की बात स्वीकार की और कहा की एक मंत्री होते हुए यह उनका दायित्व बनता है कि उनके विभाग में हो रही गड़बड़ियों के बारे में वह सरकार के मुखिया को अवगत कराते रहे।
वहीं कृषि मंत्री आनंद सिंह ने इस पूरे मामले की निराधार बताते हुए यह कहा है कि उनके जूनियर मंत्री जरूर किसी गलतफहमी के शिकार हुए हैं इस मामले के सामने आने पर विपक्ष नें सरकार पर हमला बोल दिया है और पूरे मामले में जांच और दोनों मंत्रियों को मंत्रीमंडल से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है। कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने दोनों मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से बाहर का रास्ता दिखाने और साथ ही दोनों के खिलाफ आपराधिक मुक़दमा पंजीकृत करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता नरेन्द्र सिंह राणा नें भी पूरे मामले में जांच की मांग की है।
[bannergarden id=”8″]