अब इंडि‍या में भी डायल होगा इमरजेंसी नंबर 911

Uncategorized

LUCKNOW. अमेरि‍का में कि‍सी भी इमरजेंसी में मदद के लि‍ए 911 पर कॉल कि‍या जा सकता है। भारत में भी इसी नंबर को शुरू करने पर गौर शुरू हो चुका है। बीएसएनएल के सूत्रों के मुताबि‍क भारतीय टेलीकॉम सर्विस के वि‍शेषज्ञों को इस आपात कालीन सेवा के लि‍ए सर्वर बनाने के लि‍ए निर्देश दि‍ए गए हैं। गृह मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय की देखरेख में इस पर काम शुरू हो चुका है।
911
गृह मंत्रालय से चली कई दौर की मीटिंग के बाद दूरसंचार मंत्रालय ने राष्ट्रीय दूरसंचार सुरक्षा नीति के तहत भारतीय टेलीकाम सर्विस (आइटीएस) के विशेषज्ञों की टीम को इस आपातकालीन फोन सेवा के लिए सर्वर विकसित करने को कहा है। देश में फोन नंबर 911 को टोल फ्री आपातकालीन नंबर के रूप में तय किया गया है। जैसे ही ये काम करने लगेगा, देश के किसी भी कोने से किसी समस्या में फंसे लोग या व्यवक्तिग 911 पर फोन करके मदद मांग सकता है। राष्ट्री य स्तर पर स्थापित होने वाला मेन सर्वर इमरजेंसी की ऐसी कॉल आते ही तत्काल कॉल करने वाले की लोकेशन स्पष्ट करेगा। उसकी लोकेशन व जरूरत के मुताबिक तुरंत उस इलाके की सरकारी मशीनरी को सक्रिय कि‍या जाएगा और जल्द से जल्द मदद दी जाएगी।
[bannergarden id=”8″]
सबसे अच्छीर बात है कि परेशानी कि‍सी भी तरह की होगी, नए बन रहे सर्वर की हेल्पलाइन रूपी सभी फोन नंबरों से सीधी नेटवर्किग होगी। यानी दि‍क्करत में फंसे व्यक्ति को एंबुलेंस, दमकल, पुलिस आदि के लिए अलग-अलग फोन नंबर नहीं तलाशने होंगे। मुश्कि‍‍ल में फंसे व्योक्तिर की कॉल 911 पर पहुंचते ही वहां की टीम व्यक्ति की जरूरत के मुताबिक दमकल, पुलिस या अन्य सेवा को खुद सूचित करते हुए मदद उपलब्ध कराएगी। लखनऊ बीएसएनएल के सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस सर्वर के इसी साल से काम करने की उम्मीूद है।