फर्रुखाबाद: पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना में आवेदनों की भरमार मची है। चालू वर्ष में विभाग को शादी अनुदान योजना में 1620 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें 664 को पहली किश्त में अनुदान भी मिल चुका है। दूसरी किश्त की डिमांड शासन को भेजी जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार मात्र 19 अभ्यर्थियों के लिये ही बजट स्वीकृत हुआ है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी बीमारी अनुदान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पीड़ित को 5 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्राविधान है। चालू वित्तीय वर्ष में शादी अनुदान पाने को1620 आवेदन विभाग को मिले। इसके सापेक्ष शासन से अनुदान की पहली किश्त 66.40 लाख रुपये की मिली।
[bannergarden id=”8″]
इस धनराशि से 664 आवेदकों को अनुदान दिया गया। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने 7 सौ आवेदकों को अनुदान देने के लिए शासन को सात लाख रुपये धनराशि की डिमांड भेजी है। योजना में बजट के हिसाब से लाभार्थी चयनित किए जाते हैं। पहले आने वाले आवेदकों को पहले और बाद में मिलने वाले आवेदकों को बजट शेष रहने पर अनुदान मिलता है। 90 आवेदनों की डिमांड और भेजे जाने की कवायद चल रही है। पिछले वर्ष बजट कम होने से मात्र 420 आवेदकों को ही अनुदान मिल सका था। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नीता यादव का कहना है कि शेष लाभार्थियों को दूसरी किश्त मिलने के बाद अनुदान दिया जाएगा।