फर्रुखाबाद: बीते दिन से ही हुई धीमी बारिश में शनिवार को रामनगरिया सराबोर हो गयी है। श्रद्धालुओं की राउटी व झोपड़ी इत्यादि में पानी भर गया। वहीं रामनगरिया में चल रहे विभिन्न प्रोग्राम भी शनिवार को बारिश के चलते बंद कर दिये गये। प्रशासनिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिये गये। मेला दुकानदारों ने बीते दिन राउटी इत्यादि जब तक सीधी कर पायी तब तक शनिवार को दूसरे दिन गिर जाने से वह भी अब बारिश व हवा थमने का इंतजार करने लगे।
असमय बारिश से जहां एक तरफ पूरा प्रदेश चपेट में आ गया है। किसानों की तैयार खड़ीं फसलों में गेहूं भी तेज हवा में गिर गया है, सरसों, उर्द, मूंग इत्यादि की फसलें भी चौपट हो गयी। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रहीं हैं। किसानों का मानना है कि तेज हवा के चलते बारिश में फायदा कम नुकसान अधिक हो रहा है।
[bannergarden id=”8″]
वहीं गंगा तट घटियाघाट पर सजी रामनगरिया बारिश व हवा में सराबोर हो गयी। श्रद्धालु सर्द हवा व बारिश में ठिठुरते नजर आये। वहीं बाहर से आने वाले स्नानार्थी भी शनिवार को नहीं आये। कल्पवास कर रहे लोग ही रामनगरिया में इधर उधर चहल कदमी करते दिखे। पूरे मेला परिसर में सन्नाटे का माहौल रहा। मेला दुकानदारों ने बीते दिन तो राउटी इत्यादि सीधी कर दोबारा दुकानें सजा लीं। लेकिन शनिवार को बारिश जब नहीं थमती दिखी तो दुकानदार बारिश थमने का इंतजार करने लगे। वहीं मेला में लगे सर्कस इत्यादि में होने वाले प्रोग्राम भी नहीं किये गये। सरकारी पान्डालों में भी सन्नाटे का माहौल रहा। मेला सचिव कार्यालय में पानी भर गया।