फर्रुखाबाद: बीते दिनों शमसाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक मां बेटे को हत्या कर शव फेंक दिया गया था। जिसके मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। शमसाबाद पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी जलालुद्दीन उर्फ जलालू पुत्र नत्थू दिल्ली में मजदूरी का काम करता था। उसी दौरान उसके अवैध सम्बंध साथ में काम करने वाली सीतापुर के पिसाबा बरम्हरोला निवासी महिला शान्ती देवी पत्नी बेचेलाल से हो गये। शान्तीदेवी जलालुद्दीन के प्यार में इस कद्र पागल हो गयी कि उसने जलालुद्दीन के साथ ही चलने की जिद कर दी। जिस पर जलालुद्दीन ने शान्तीदेवी से पीछा छुड़ाने की जुगत सोची। जलालुद्दीन ने 19 अक्टूबर 2012 को 45 वर्षीय शान्ती देवी व उसके 9 वर्षीय पुत्र अंकित की शमसाबाद स्टेशन के निकट चाकुओं से गोदकर व ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इस सम्बंध में शमसाबाद थाने में मुकदमा संख्या 227/12 धारा 302 दर्ज किया गया था। जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया।
[bannergarden id=”8″]
शमसाबाद पुलिस ने रसूलपुर निवासी जलालुद्दीन उर्फ जलालू पुत्र नत्थू, मो0 अली उर्फ रग्गा पुत्र रहीम खां, रामदास पुत्र मेवाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।