जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में गायब 25 अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रुका

Uncategorized

dm pawan kumarफर्रुखाबाद: नये जिलाधिकारी पवन कुमार ने अपनी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शनिवार को जिलाधिकारी ने लगभग साढ़े दस बजे विकास भवन में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपने कार्यालयों से गायब मिले 25 अधिकारियों व कर्मचारियों के अग्रिम आदेशों तक वेतन काटने के निर्देश दिये।

[bannergarden id=”8″]

जिलाधिकारी पवन कुमार के निरीक्षण के दौरान लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता श्रीचन्द्र गुप्ता, कनिष्ठ लिपिक प्रीत कटियार, पत्र वाहक माया अनुपस्थित पाये गये। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के सहायक प्रबंधक एन एल सागर, लेखाकार सतीशचन्द्र अग्निहोत्री भी अनुपस्थित मिले। कृषि अनुभाग के दुर्गा प्रसाद, अरुण प्रताप सिंह, अतर सिंह, दीपक बाबू के अलावा भूमि संरक्षण अनुभाग में अवर अभियंता गुलाब चन्द्र, अवर अभियंता अशोक कुमार श्रीवास्तव, अनुदेशक संजय चतुर्वेदी अनुपस्थित मिले। वहीं कनिष्ठ लिपिक दीपक कुमार सिंह व अवनीश कुमार का भ्रमण अंकिता था लेकिन भ्रमण पंजिका नहीं दिखायी गयी।

आलू विकास अनुभाग में कनिष्ठ लिपिक ऊषा रानी अग्निहोत्री अनुपस्थित मिलीं। युवा कल्याण विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक अशोक कुमार दुबे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, कनिष्ठ लिपिक रामेन्द्र भी निरीक्षण के दौरान नहीं पाये गये। अपर सांख्यकीय अधिकारी भूपेन्द्र कुमार मिश्रा भी अनुपस्थित पाये गये। मस्य अधिकारी एम के कुशवाह पूर्व से अर्जित अवकाश पर चल रहे हैं लेकिन 14 फरवरी से उपस्थित पंजिका में अर्जित अवकाश का अंकन नहीं किया गया। इस सम्बंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सहकारी अनुभाग में संदीप सक्सेना अनुपस्थित मिले, वरिष्ठ लिपिक अवध किशोर गंगवार का 16 फरवरी का अवकाश प्रार्थनापत्र उपस्थित पंजिका में संलग्न मिला परन्तु उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर पाये गये। नेक सिंह पीसीयू का भ्रमण कन्नौज अंकित मिला लेकिन भ्रमण पंजिका नहीं दिखायी गयी। इस सम्बंध में निर्देशित किया कि सम्बंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी पवन कुमार ने अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का 16 फरवरी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया।