उधर मौत का मातम, इधर बेनी बाबू के जन्मदिन पर थिरक रही बालाएं

Uncategorized

BARABANKI : जिस समय उत्तर प्रदेश के महाकुम्भ में हर तरफ चीख पुकार सुनाई दे रही थी उसी समय कंग्रेस के नेता व केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा अपने ग्रह जनपद बाराबंकी में डांसरों के बीच अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे थे| एक तरफ मातम छाया हुआ था तो दूसरी तरफ जश्न मनाया जा रहा था| करीब दो घंटे तक डिस्को का रंगारंग कार्यक्रम हुआ और जमकर हुड़दंग भी देखने को मिला।
Beni Prasad verma
बेनी प्रसाद वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर बाराबंकी के श्रीराम वाटिका में 30 गरीब लड़कियों के शादी का भी आयोजन था। वर्मा ने 10 साल पहले भी अपने जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के ‘समूह शादी’ का आयोजन किया था लेकिन इस बार यह पहला मौका है जब बेनी बाबू के जन्मदिन के अवसर पर बालाओं को डांस के लिए बुलाया गया था| बताते हैं कि यहाँ पहले गरीब कन्याओं का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके बाद बेनी बाबू ने खुद कन्याओं को आशीर्वाद दिया| समूह विवाह के सम्पन्न होते ही उसी मंच पर थोड़ी देर में रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गया| फिर क्या था बॉलीवुड के तड़क-भड़क गानों पर कई नृत्यकियों ने जमकर ठुमके लगाये|

[bannergarden id=”8″]

हालांकि इस पूरे मामले में बेनी प्रसाद वर्मा की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई मगर इस कार्यक्रम के आयोजक वीरेन्‍द्र सिंह ने बताया है कि बार डांसरों को एक नवविवाहिता जोड़े के परिवारीजनों ने बुलाया था। उन्‍होंने कहा कि यह बार बालाओं का डांस समूह शादी का हिस्सा नहीं था। एक नवविवाहित जोड़े के परिवार ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए इसका आयोजन किया। तब तक मंत्री जी लौट चुके थे।