फर्रुखाबाद: आकाश में बीते कई वर्षों से गिद्ध व बाज नजर नहीं आ रहे हैं। इनकी कई प्रजातियां तो विलुप्त हो गयीं तो कई विलुप्ती की कगार पर हैं। लेकिन सरकार व प्रशासन इनके प्रति कितना फिक्रबंद है इसका जीता जागता उदाहरण शहर क्षेत्र के कादरीगेट चौकी के निकट देखने को मिला, जब एक भारी भरकम बाज चौकी के सामने अचानक आकर गिर गया और चौकी पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
कादरीगेट चौकी के सामने एक भारी भरकम बाज के गिरने से बड़ी तादाद में भीड़ एकत्रित हो गयी। आनन फानन में मामले की सूचना स्थानीय नागरिकों ने कादरीगेट चौकी पुलिस को दी। चौकी में तैनात पुलिसकर्मी उसे देखकर वापस लौट गये और न ही वन विभाग को सूचना दी, न ही उच्चाधिकारियों को। थक हार कर स्थानीय नागरिक भारी भरकम बाज को लेकर बढ़पुर स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचे तो उनके होश उड़ गये। प्रातः 11ः45 बजे तक अस्पताल में चिकित्सक नहीं पहुंचे। तभी मीडियाकर्मी भी चिकित्सालय पहुंच गये। मीडियाकर्मियों के चिकित्सालय पहुंचने की सूचना पर पशु चिकित्सक अस्पताल पहुंचे और घायल बाज का इलाज शुरू किया। बाज किन परिस्थितियों में गिरा यह अभी जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार बाज को बिजली का करेंट लगने से गिरने की बात कही जा रही है।