OBC के तहत मुस्लिमों को आरक्षण देगी कांग्रेस!

Uncategorized

नई दिल्ली: लगातार आलोचनाओं का वार झेल रही कांग्रेस पार्टी ने आज अपने एक बयान से लोगों को चौंका दिया । अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के रास्ते मुस्लिमों को आरक्षण देने के बारे में विचार कर रही है। खुर्शीद ने कहा, ‘हम आरक्षण के मुद्दे पर सक्रियता से विचार कर रहे हैं।

कांग्रेस के घोषणापत्र में इसके लिए एक प्रतिबद्धता थी। मैं हर समय इसके बारे में बात करता हूं। कांग्रेस नेतृत्व इस मुद्दे पर प्रतिबद्ध है और इस बारे में कोई शंका नहीं है।’ खुर्शीद से पूछा गया था कि क्या सरकार अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने के बारे में रंगनाथ मिश्रा आयोग की अनुशंसाओं के पालन के लिए तैयार है।

आयोग की रिपोर्ट को पिछले साल दिसंबर में संसद में रखा गया था। इस रिपोर्ट में मुस्लिमों को 10 फीसदी और अन्य अल्पसंख्यकों को शासकीय नौकरियों में पांच फीसदी आरक्षण की अनुशंसा की गई थी। आयोग ने यह भी सुझाव दिया कि अगर इस 15 फीसदी आरक्षण को लागू करने में ‘न टाली जा सकने वाली परेशानियां’ आती हैं, तो अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी अपनाया जा सकता है।

मंडल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक संपूर्ण अन्य पिछड़ा वर्ग जनसंख्या का 8.4 फीसदी अल्पसंख्यकों का है। इसके आधार पर कुल ओबीसी आरक्षण के 27 फीसदी में से 8.4 फीसदी अल्पसंख्यकों के लिए और उसमें से छह फीसद मुस्लिमों के लिए रखा जाना चाहिए।