फर्रुखाबाद: गंगा प्रदूषण को रोकने के लिए गंगा तट घटियाघाट पर संतों व सामाजिक संगठनों द्वारा अनशन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने आश्वासन दिया कि तीन माह के अंदर जनपद में विद्युत शवदाहगृह बनवा दिया जायेगा। जिससे काफी हद तक गंगा प्रदूषण रुक सकेगा।
अनशनकारियों में शामिल सर्वोदय मण्डल व आर्य उप प्रतिनिधि सभा के सदस्यों व संतों ने एकजुट होकर गंगा तट घटियाघाट पर मांग की कि शमशान घाट सोता बहादुरपुर में विद्युत शवदाह गृह बनवाया जाये। गंगा में गिरने वाले गन्दे नालों पर कामन ट्रीटमेंट प्लान्टस लगवाये जाये, इस हेतु छपाई उद्यमियों को भी विश्वास में लिया जाये। छपाई उद्यमियों का उत्पीड़न बन्द किया जाये, उत्पीड़न कार्यवाही से मजदूर वर्ग बेरोजगार हो जायेगा जिससे चोरी, डकैती, लूटपाट जैसे अपराध बढ़ेंगे।
[bannergarden id=”8″]
विद्युत शवदाहगृह बनवाये जाने हेतु सम्बंधित विभागों को प्रभावी कार्यवाही हेतु लिखा जाये तथा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को भी विद्युत शवदाह गृह निर्माण हेतु उनकी निधि से आर्थिक सहायता हेतु विनम्र आग्रह किया जाये। घटियाघाट टोलटैक्स कक्ष से ब्रह्मदत्त द्विवेदी मूर्ति तक सड़क के दोनो ओर नाली निर्माण कराया जाये तथा सफाई व्यवस्था की जाये।
अनशन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने आश्वासन दिलाया कि सभी समस्याओं को तीन माह के अंदर हल कर दिया जायेगा। तीन माह के अंदर ही विद्युत शवदाह गृह के लिए भी प्रस्ताव पास करवाया जायेगा। जिसके बाद अनशन समाप्त कर दिया।
इस दौरान लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, मुन्नालाल राजपूत, राधेश्याम वर्मा, ज्ञानार्थी जी महाराज, शिवानंद सरस्वती, चन्द्रपाल वर्मा, गुड्डू, रीतेश वर्मा, सुदामा, धर्मेन्द्र, सियाराम बाबा, सम्पूर्णानंद सरस्वती आदि मौजूद रहे।