पुलिस ने मृतक के पिता व भाई पर चलायीं लाठियां, किया जवाबी पथराव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार शाम हुए मार्ग दुर्घटना में 16 वर्षीय राजीव की मौत के बाद आक्रोषित मृतक के परिजनों ने जाम लगा दिया तो आक्रोषित भीड़ को समझाने के लिए घटियाघाट चौकी के दरोगा व सिपाही मौके पर पहुंचे। सिपाहियों ने मृतक के पिता व भाई पर लाठी चला दीं। जिसके बाद भीड़ आक्रोषित हो गयी और दोनो तरफ से जबाबी पथराव हुआ।

[bannergarden id=”8″]

मृतक राजीव के पिता उमेश व भाई कल्लू आक्रोषित भीड़ के साथ जाम लगाये बैठे थे। तभी घटियाघाट चौकी इंचार्ज सत्यनिरूपण व सिपाही विमलेश व विनोद मौके पर पहुंचे और भीड़ से जाम खोलने की बात कही लेकिन आक्रोषित भीड़ प्रशासनिक अधिकारी को बुलाने की मांग कर रही थी। police police1सिपाहियों ने खाखी का रौब दिखाते हुए मृतक के पिता उमेश व भाई कल्लू पर लाठियां भांज दीं। सिपाहियों का लाठी चलाना आग में घी का काम कर गया और भीड़ अपना आपा खो बैठी। चौकी इंचार्ज सहित सिपाहियों को खदेड़ दिया। भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। जबाब में पुलिस ने भी भीड़ पर पत्थर बाजी की। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा मौके पर पहुंचे। एसडीएम के साथ भी भीड़ ने काफी नोकझोंक की। परिजन आरोपी सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आक्रोषित हो रहे थे। मामले की नजाकत को समझते हुए एसडीएम ने दोनो सिपाहियों विमलेश व विनोद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब जाकर भीड़ शांत हो सकी।

शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि उपद्रवी आगजनी का प्रयास कर रहे थे। इसीलिये भीड़ को तितर बितर करने के लिये पुलिस ने लाठियां पटकीं थीं। सिपाहियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई का कोई प्रश्‍न नहीं है।