समाधि लेने के मामले में रामभक्त दास के साथ प्रशासनिक अधिकारी करेंगे मंत्रणा

Uncategorized

baba-bhakt-das1फर्रुखाबाद: चर्चित बाबा रामभक्त दास प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाधि लेने की घोषणा पूर्व में ही कर चुके थे। उधर न्यायालय के द्वारा जारी आदेशों का पालन कराते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में किसी भी साधु सन्यासी को जिंदा समाधि लेने पर प्रतिबंध लगा दिया। जिसके चलते मऊदरवाजा थाना पुलिस ने मंगलवार को देर शाम रामभक्तदास से मिलकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा है।

[bannergarden id=”8″]

रामभक्तदास प्रति वर्ष माघ महीने में समाधि लेने के लिए पूर्व में ही चर्चित हैं। समाधि वाले दिन हजारों की संख्या में भक्त रामभक्तदास को समाधि में जाने के समय एकत्रित होते हैं। टटियां स्थित उनके आश्रम पर मेला सा लग जाता है। रामभक्त दास ने इस वर्ष भी समाधि लेने का ऐलान पहले ही कर दिया था। जिसके चलते जिलाधिकारी ने इस पर रोक लगा दी। जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए मऊदरवाजा थानाध्यक्ष ने रामभक्तदास को समाधि लेने से मना करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक करने को कहा है।

थानाध्यक्ष देर शाम पुरानी घटिया स्थित बाबा के आवास पर पहुंचे और उन्हें समाधि लेने की बात कही। जिस पर काफी देर तक थानाध्यक्ष व बाबा में मंत्रणा चलती रही। मंत्रणा के बाद तय हुआ कि मंगलवार को थाना मऊदरवाजा में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाबा की बैठक करायी जायेगी। जिसके बाद समाधि के सम्बंध में अग्रिम आदेश जारी होंगे।