मेला रामनगरिया से मिट्टी का तेल कालाबाजारी करते पकड़ा

Uncategorized

jaybhanफर्रुखाबाद: पवित्र गंगा तट घटियाघाट पर भी कोटेदार हेराफेरी से बाज नहीं आ रहे हैं। रामनगरिया में कल्पवासियों के लिए अटैच की गयी केरोसिन के दुकान से कालाबाजारी कर पड़ोसी जनपद हरदोई के युवक को संतों ने दबोच लिया। दबोचे गये युवक को मेला प्रबंधक ने पुलिस के हवाले कर दिया।

[bannergarden id=”8″]

क्षेत्र के ग्राम अर्राहपहाड़पुर के कोटेदार महेशचन्द्र की दुकान मेला रामनगरिया में अटैच की गयी है। महेशचन्द्र की दुकान से हरदोई जनपद के ग्राम मानगढ़ हरपालपुर निवासी जयभान पुत्र रामरघुराज ने 32 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कालाबाजारी में 15 लीटर मिट्टी का तेल खरीदकर अपने गांव लिये जा रहा था। तभी बाबा बटेश्वरदास ने उसे मिट्टी का तेल ले जाते पकड़ लिया। जयभान को पहले मेला प्रबंधक संदीप दीक्षित के पास ले जाया गया तो उन्होंने एसडीएम सदर की मौजूदगी में ही पुलिस को सौंप दिया।