UP TET : गहमा गहमी के बीच टीईटी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू

Uncategorized

12फर्रुखाबाद: प्रदेश में की जा रही बीएड व टीईटी पास प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार को विभिन्न जनपदों में काउंसलिंग शुरू हो गयी। जनपद वार रिक्त पदों के सापेक्ष ही अभ्यर्थियों को बुलाये जाने से बहुत कम ही अभ्यर्थी काउंसिंग के लिए पहुंचे। जनपद फर्रुखाबाद में सुबह 11 बजे से शुरू हुई काउंसलिंग में सुबह लगभग एक दर्जन ही अभ्यर्थी जुट सके।

टीईटी शिक्षक भर्ती के लिए आखिरकार प्रदेश में सोमवार से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी। अभ्यर्थियों द्वारा अपनी इच्छानुसार अपने नजदीकी जनपद में काउंसलिंग कराने की छूट के चलते पहले दिन अधिकांश जनपद या उससे सटे इलाकों के ही अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे। फतेहगढ़ स्थित जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में शुरू हुई काउंसलिंग में सुबह 11 बजे ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल व अन्य अधिकारी पहुंच गये। लेकिन साढ़े 12 बजे पहले अभ्यर्थी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। वहीं देखा गया कि जहां जनपद में काउसंलिंग के लिए कुल 400 पदों के लिए 400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन मात्र एक दर्जन ही अभ्यर्थी साढ़े 12 बजे तक पहुंचे।

[bannergarden id=”8″]

जनपद में लगभग चार दर्जन फर्जी या गड़बड़ी वाले अभ्यर्थी पहले से ही चिन्हिंत कर लिये गये हैं। जिससे माना जा रहा है कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका फार्म भरने में गड़बड़ी हुई है वह यहां अपनी काउंसलिंग न कराकर अन्य जगहों पर काउंसलिंग हेतु जायेंगे। जिस कारण भी काउंसलिंग के लिए ज्यादा भीड़ नहीं जुटी।